जयपुर.राजधानी में बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया था. इस पर एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग का पर्दाफाश किया है. एसओजी की टीम ने गैंग के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक बेरोजगार युवकों को अपने झांसे में लेकर ठगी का शिकार बनाने वाली गैंग का सरगना किशनगढ़-रेनवाल नगरपालिका का पूर्व अध्यक्ष हरि प्रकाश तोतला है. आरोपी साल 1995 से लेकर 2000 तक किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका का अध्यक्ष रह चुका है.
पढे़ें- बांसवाड़ा में बावरिया गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, आईजी ने पुलिस की कार्रवाई को सराहा
इस पूरे प्रकरण में एसओजी ने रामनारायण जितरवाल और आशीष कुमार गौरा को भी गिरफ्तार किया है. जो गिरोह के सरगना हरि प्रकाश तोतला के लिए दलाली का काम किया करते हैं. गैंग के सदस्य ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं और फिर उनसे मोटी रकम वसूलते. गैंग के सरगना हरि प्रकाश तोतला ने सोशल मीडिया पर बड़े-बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ अपनी फोटो दिखाकर युवाओं को अपनी पहुंच सरकार में ऊपर तक होना बताते हुए सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और फिर उनसे मोटी रकम हड़प ली.