राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजभवन में रोपे गए विभिन्न प्रजातियों के 150 पौधे - jaipur news

जयपुर में राजभवन में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर गांधी जी की मूर्ति का अनावरण का अनावरण किया गया. साथ ही इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने पौधरोपण भी किया, इस दौरान उनके साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 2, 2019, 3:03 PM IST

जयपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण और पौधरोपण किया गया. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान राज्यपाल की धर्मपत्नी सत्यवती मिश्रा और सांसद रामचरण बोहरा सहित कई स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और स्टूडेंट्स मौजूद रहे.

राजभवन में 150 पौधे लगाकर मनाई गांधी जी की 150वीं जयंती

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर राजभवन में 150 पौधे लगाये गए. राज्यपाल ने राजस्थान का राज्य वृक्ष खेजड़ी का पौधा राजभवन परिसर में रौंप कर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की. इस दौरान उनकी पत्नी सत्यवती मिश्रा ने भी खेजड़ी और उनके पुत्र राजन मिश्रा ने पारस पीपल का पौधा लगाया.

पढे़ं- जयपुर: महिला का दाह संस्कार होने के बाद पीहर पक्ष ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

वहीं राज्यपाल के सचिव सुधीर कुमार की अगुवाई में राजभवन में अधिकारी और कर्मचारियों ने यह पौधे लगाए. इस दौरान स्वच्छता अभियान की शुरूआत भी की गई. राजभवन में ही राज्यपाल ने सफाई अभियान की शुरूआत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details