जयपुर.विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से प्रदेश भर के स्मारकों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. गुलाबी नगरी में भी राजकीय संग्रहालय और इस मार्गो पर देसी-विदेशी सैलानियों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया. आमेर महल में सैलानियों को तिलक लगाकर और उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया.
विश्व पर्यटन दिवस पर जयपुर में पर्यटकों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत पर्यटन दिवस के मौके पर सभी राजकीय संग्रहालयों और स्मारकों में देसी- विदेशी सैलानियों का प्रवेश नि:शुल्क है. गुलाबी नगरी के अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, आमेर महल और नाहरगढ़ फोर्ट सहित विभिन्न स्मारकों पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर देशी-विदेशी सैलानी उत्साहित नजर आए.
पढ़ें: RCA चुनाव को लेकर सीपी जोशी ने जारी की नई तारीख, डूडी गुट ने बताया अवैधानिक
आमेर महल के सिंह द्वार पर पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से पर्यटकों का स्वागत किया गया. आमेर महल परिसर में शहनाई वादन, नगाड़े, कच्छी घोड़ी नृत्य, कालबेलिया नृत्य और रावण हत्था वादन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सैलानियों ने इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाया. आमेर महल में कच्छी घोड़ी नृत्य के दौरान कलाकारों के साथ देशी-विदेशी सैलानी भी झूमते नजर आए.
पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस: हनुमानगढ़ में है भारत का सबसे पुराना किला, लेकिन बदहाली के आंसू बहा रहा भटनेर दुर्ग
आमेर महल के चांदपोल गेट पर गाइड्स ने भी पर्यटकों का स्वागत किया. पर्यटकों को तिलक लगाकर और हाथ में गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. राजस्थान की कला संस्कृति को देखकर सैलानियों ने सराहना की. विदेशी सैलानियों ने आमेर महल की सुंदरता और संस्कृति के साथ पूरे भारत देश की भी तारीफ की. सैलानियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों को अपने कैमरे में भी कैद किया.