जयपुर. देश में एक बहुत बड़ा तबका गरीबी रेखा के नीचे रहता है. इस गरीब तबके के लिए सरकार समय-समय पर योजनाएं लेकर की आती है. जरूरतमंदों के लिए केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के नाम से एक बड़ी योजना लेकर आई. प्रदेश के गरीब लोगों को भी उस योजना के तहत सब्सिडी वाला अनाज दिया जाता है. जयपुर शहर में भी ऐसे लाखों गरीब परिवार हैं, जो इस योजना की मदद से अपना पेट पाल रहे हैं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत कुछ वर्गों को फ्री, तो कुछ वर्गों को सस्ता गेहूं उपलब्ध कराया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान इस योजना ने गरीब परिवारों का पेट भरने का काम भी किया. लेकिन कई जगहों पर इस योजना के तहत वितरित गए जाने वाले राशन में गबन के मामले सामने आए. सरकारी सिस्टम में लगे कई कार्मिक ही गरीबों का निवाला चट कर गए.
जयपुर शहर की स्थिति
जयपुर शहर की बात की जाए, तो यहां 71 उचित मूल्य की दुकानों पर कार्रवाई की गई है और 28 उचित मूल्य दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए. बाकी उचित मूल्य की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए. जनवरी से अब तक तीन उचित मूल्य दुकानदारों पर गबन के मामले में एफआईआर दर्ज की गई. जयपुर शहर में सरकारी कर्मचारी भी गरीबों का निवाला छीनने में पीछे नहीं है. यहां 93 सरकारी कर्मचारियों के नाम राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना से निकाला गया है. कर्मचारियों से गबन के गेहूं के बदले एक लाख 31 हजार रुपए से ज्यादा की वसूली की गई है. 168 डुप्लीकेट राशन कार्ड कैंसिल किए गए हैं.
जयपुर शहर में उचित मूल्य की दुकान 681 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. उचित मूल्य के दुकानदारों ने 7 लाख रुपए के 292.64 क्विंटल गेहूं और 57 किलो दाल का गबन किया था. क्रय विक्रय सहकारी समिति से 111.93 क्विंटल गेहूं पहुंचा था. पीओएस मशीन में ऑनलाइन रिसीव दिए बिना ही गेहूं को खुर्द बुर्द कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें :लंबे समय तक स्क्रीन पर आंखें गड़ाए रखना हो सकता है घातक, जानिए क्या कहते हैं चिकित्सक?
दुकान नंबर 677 ए के खिलाफ 5 लाख रुपए के 217. 87 क्विंटल गेहूं का गबन करने पर एफ आई आर दर्ज कराई गई है. इस दुकान पर 113 94 क्विंटल गेहूं कम मिला. दुकान पर 239 राशन कार्ड की शिकायत मिली थी और उसकी जांच के बाद ही गबन का खुलासा हुआ. दुकान संचालक ने कोविड-19 काल में लोगों को 10 किलो की जगह 5-5 किलों ही गेहूं दिया.
इसी तरह से दुकान नंबर 681 ए के खिलाफ विभाग ने एफआईआर दर्ज कराई. जहां साढ़े 4 लाख रुपए का 195 क्विंटल गेहूं का फर्जीवाड़ा सामने आया. इसके अलावा फर्जी ट्रांजैक्शन कर 87 क्विंटल गेहूं का गबन भी किया गया. इस दुकान पर जांच में गेहूं का स्टॉक भी कम मिला.
जयपुर ग्रामीण की स्थिति