जयपुर.राजधानी के सुभाष चौक थाना इलाके में शादी के चौथे दिन बाद घर से फरार हो रही लुटेरी दुल्हन (Fraud Bride Case in Jaipur) और गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है और गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदी की टकसाल निवासी टेकचंद शर्मा ने 20 जनवरी को अपने बेटे की शादी स्वाति नामक युवती से करवाई. 24 जनवरी की शाम स्वाति को लेने तीन युवक टेकचंद शर्मा के घर पहुंचे. जो स्वाति को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गए.
टेकचंद और उनके परिवार के सदस्यों ने कुछ दिन बाद स्वाति को उसके मायके भेजने की बात कही जिस पर स्वाति और उसे लेने आए युवक भड़क गए. इस पर स्वाति का भाई बनकर आए युवक ने चिल्लाते हुए कहा कि वह स्वाति का भाई नहीं बल्कि उसका बॉयफ्रेंड है और स्वाति को लेने आया है. शक होने पर जब परिवार के सदस्यों ने गहने संभाले तो वह गायब मिले और जब उसके बारे में स्वाति से पूछा तो वह धमकी देते हुए आत्महत्या करने की बात कहने लगी. इस पर परिवार के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी और लुटेरी दुल्हन के अपनी गैंग के सदस्यों के साथ फरार होने से पहले ही उसे दबोच लिया गया.