जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर और उसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को अब जल्दी ही आयुर्वेद चिकित्सा की सौगात मिलेगी. गुरुवार को प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने प्रताप नगर के सेक्टर 10 में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय का शिलान्यास किया है. प्रताप नगर में बनने वाला यह आयुर्वेद चिकित्सालय 9 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा और 50 बैड की सुविधा अस्पताल में आने वाले मरीजों को मिलेगी.
इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने इस आयुर्वेद चिकित्सालय का शिलान्यास किया और कहा कि आयुर्वेद चिकित्सालय का निर्माण आयुष मिशन के माध्यम से किया जा रहा है. जहां आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी, योगा और प्राकृतिक चिकित्सा सुविधाएं यहां आने वाले मरीजों को मिल सकेगी.