जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आमेर पहुंचें. जहां आमेर एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में कोरोना वायरस संकट के चलते आमजन की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई. जयपुर ग्रामीण के अस्पतालों में पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: खेतों में पराली जलाना पड़ रहा भारी, दमकल का भी फूल रहा दम
सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश के लिए एक बड़ी चुनौती है. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार और प्रशासन अच्छा काम कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सही रणनीति पर काम हो रहा हैं. कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भी जागरूकता आई है. देश में लगाया गया लॉकडाउन भी सफल रहा है. दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना का संक्रमण कम है. देश की जनता का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए आमेर प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है.