राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आमेर में ली अधिकारियों की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कोरोना महामारी से आज पूरा देश लड़ रहा हैं. ऐसे में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आमेर पहुंचे. जहां उन्होंने तमाम अधिकारियों के साथ एक बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Former Union Minister took meeting ,  अधिकारियों की बैठक
अधिकारियों की बैठक

By

Published : May 4, 2020, 7:29 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आमेर पहुंचें. जहां आमेर एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ सहित तमाम अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में कोरोना वायरस संकट के चलते आमजन की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई. जयपुर ग्रामीण के अस्पतालों में पीपीई किट, सैनिटाइजर, मास्क सहित तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आमेर में ली अधिकारियों की बैठक

पढ़ेंःचित्तौड़गढ़: खेतों में पराली जलाना पड़ रहा भारी, दमकल का भी फूल रहा दम

सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस देश के लिए एक बड़ी चुनौती है. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार और प्रशासन अच्छा काम कर रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सही रणनीति पर काम हो रहा हैं. कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भी जागरूकता आई है. देश में लगाया गया लॉकडाउन भी सफल रहा है. दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना का संक्रमण कम है. देश की जनता का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए आमेर प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है.

राशन पानी सहित आमजन की तमाम सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. बैठक में लोगों तक राहत कैसे पहुंचाई जाए, इस बात पर भी चर्चा की गई और बाहर से आने-जाने वाले लोगों पर कैसे नजर रखी जाए. जिससे कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके. धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की स्थिति में आ रहा है. ऐसे में प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ती जा रही है कि कैसे लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए. साथ ही आमजन की आवश्यक और जरूरी सेवाओं के लिए छोटी दुकानों को खोलने की अनुमति है. दुकानदारों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है.

पढ़ेंःनागौर: मनरेगा कार्यों के लिए सरकार से मिली मंजूरी, 31 हजार 404 श्रमिकों को मिलेगा फायदा

उन्होंने बताया कि आखिर किस तरह से ग्राहकों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए सभी को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाए. जो दुकानें खुल रही है, उनके बाहर गोले बनाए. जिनमें ग्राहकों को खड़ा किया जाए. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से देश कोरोना की जंग लड़ रहा है. उससे हमें जरुर सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details