जयपुर. राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर राजस्थान के सियासी गलियारों में भी शोक की लहर है. राजस्थान के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मिश्र ने कहा कि उनका निधन राजनीति के एक युग का अवसान है. राज्यपाल मिश्र ने उन्हें याद करते हुए कहा कि राजनीति की वे बड़ी शख्सियत ही नहीं थे, बल्कि वे ऐसे जननेता थे जिन्हें जनता मन से प्यार करती थी.
उन्होंने उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह के मुख्यमंत्री और अपने अध्यक्ष पद पर रहने के समय को स्मरण करते हुए कहा कि राजनीति में दृढ़ निश्चय और संकल्प रख कार्य करने वाले और रिश्तों की गरिमा निभाने वाले वह विरल व्यक्तित्व थे. भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि आरम्भ से ही आत्मीयता के साथ छोटे भाई सा स्नेह उन्होंने दिया. उनका जाना अपने अस्तित्व से जुदा होने जैसा है. राज्यपाल मिश्र ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह निधन की सूचना पाकर गहरा दुख हुआ है. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें. दिवंगत आत्मा को शांति मिले. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की.