जयपुर.कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of corona) में शेरों (Lion) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) फैलने का मामला सामने आया था, उसी को देखते हुए अब तीसरी लहर आने से पहले वन विभाग वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद नजर आ रहा है. कोरोना गाइडलाइन (Corona guideline) की पालना को लेकर वन विभाग (Forest department) की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वन्यजीवो को संक्रमण से बचाने के लिए पिंजरों की सफाई नियमित रूप से की जा रही है.
इसके साथ ही वन विभाग के स्टाफ को भी पीपीई किट पहनकर वन्यजीवों के पास जाने दिया जा रहा है. वहीं वन विभाग के आला अधिकारी पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके साथ ही कोशिश की जा रही है कि जू कीपर्स कम से कम वन्यजीवों के संपर्क में आए. इस बात का विशेष प्रयास किया जा रहा है कि किसी भी तरह का संक्रमण बाहर से वन्यजीव तक नहीं पहुंचे. कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राजस्थान का वन विभाग वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर सजक है. कोरोना की कोई भी लहर आए वन्यजीव सुरक्षित हाथों में है.
राजस्थान वन विभाग (Rajasthan Forest Department) के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन मोहन लाल मीणा ने बताया कि प्रदेश में पहली बार जब कोरोना आया, तभी वन विभाग ने वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए एतिहात के कदम उठा लिए थे. विभाग का पहला प्रयास रहता है कि कर्मचारी वन्यजीवो के संपर्क में कम से कम आए.