जयपुर. शनिवार को कांग्रेस का स्थापना दिवस है. लेकिन इस बार कांग्रेस ने अपनी स्थापना दिवस को कुछ अलग तरीके से मनाते हुए पूरे देश में संविधान को बचाने का संदेश देने के लिए एक पैदल मार्च निकाला. इसी के तहत राजधानी जयपुर में भी कांग्रेस का यह पैदल मार्च निकाला गया.
पैदल मार्च में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे समेत मंत्री विधायक पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने एक स्वर में संविधान बचाने की बात कही.