राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: जयपुर से आगरा जाने वाली फ्लाइट कल नहीं जाएगी, 150 से अधिक यात्री गच्चा खा गए - जयपुर से आगरा जाने वाली फ्लाइट रद्द

राजस्थान के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइटस का रद्द होना शुरू हो गया है. ऐसे में शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट से आगरा जाने वाली और आगरा से जयपुर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को रद्द हो गई है, जिससे करीब 150 से 180 यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, जयपुर से आगरा जाने वाली फ्लाइट रद्द

By

Published : Nov 21, 2019, 1:27 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का लेट और रद्द होना आम बात सी है. ऐसे में शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट से आगरा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 9i-687/9i-688 को रद्द कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की फ्लाइट जयपुर से सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर आगरा के लिए रवाना होती है. दोपहर के समय आगरा से 12 बजकर 35 मिनट पर दोबारा से जयपुर पहुंचती है. ऐसे में जयपुर से आगरा और आगरा से जयपुर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

जयपुर से आगरा जाने वाली फ्लाइट रद्द

बता दें कि एयरलाइंस ने संचालन और तकनीकी कारण का हवाला देते हुए फ्लाइट को रद्द कर दिया है. ऐसे में आगरा जाने वाले और आगरा से जयपुर आने वाले करीब 150 से 180 यात्रियों को परेशानी हुई है. वहीं एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द किए जाने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर यह सभी प्रावधान कागजों में ही साबित हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें-अध्यक्ष पद के लिए कोटा के सांगोद में आज होगा नामांकन, इन लोगों ने ठोकी ताल

फ्लाइट रद्द होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को फाइल बनाकर दिल्ली भेजनी होती है. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट के सभी अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई करते हैं और उसे आगे तक नहीं भेजते हैं. जिससे एयरलाइंस की मनमानी भी साफ तौर पर देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details