जयपुर. राजधानी के बस्सी में कानोता और तुंगा थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही 5 जुआरियों को हिरासत में लिया हैं. पहला मामला तुंगा थाना क्षेत्र से है, जहां पुलिस टीम ने पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव और सहायक पुलिस आयुक्त सुरेश सांखला के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए 5 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. साथ ही करीब 30 हजार रुपये की जुआ राशि जब्त की है.
पढ़ें:अवैध देसी पिस्टल सहित एक आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें क्राइम की अन्य खबरें
वहीं, दूसरा मामला कानोता थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अवैध देसी शराब के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए कानोता क्षेत्र से 15 लीटर अवैध हथकढ़ देसी शराब जब्त की. साथ ही एक युवक को भी हिरासत में लिया है.
जयपुर में अवैध हथकढ़ शराब के साथ हिरासत में युवक पढ़ें:डूंगरपुर में जमीनी विवाद के चलते चचेरे भाई ने की हत्या, 30 घंटे में गिरफ्तार
बता दें कि इस अभियान का संचालन अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार और सहायक पुलिस उपायुक्त सुरेश सांखला के निर्देशन में किया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में आरोप दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.