जयपुर. राजधानी के रामनगरिया थाना इलाके में गत 9 अक्टूबर की रात पैनोरमा चौराहे पर हुई फायरिंग की वारदात का पुलिस ने गुरुवार शाम खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल टाइगर गैंग के 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर (4 Tiger gang members arrested in firing incident) वारदात में इस्तेमाल 4 लग्जरी गाड़ियां, 2 देशी पिस्टल सहित 6 कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी की गर्लफ्रेंड के सामने बेइज्जती करना वारदात की वजह रही.
डीसीपी ईस्ट डॉ राजीव पचार ने बताया की मुख्य आरोपी खेमराज मीणा सहित दिलराज मीणा, मुकुट राज मीणा और सांवरिया मीणा को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई में एएसआई विक्रम सिंह, कांस्टेबल राजेश, गजानंद और डीसीपी कार्यालय में तकनीकी सहायक हरी पंवार की विशेष भूमिका रही है. रामनगरिया थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने टाइगर ग्रुप नाम से अपनी एक गैंग बना रखी है, जो लोगों में भय पैदा करने और सिक्का जमाने के लिए आए दिन धमकियां देते रहते हैं. आरोपियों ने परिवादी से बेइज्जती का बदला लेने और वर्चस्व कायम रखने के लिए मुख्य चौराहे पर फायरिंग की थी.