जयपुर. राजधानी के गांधी पथ स्थित मुरलीवाला मैरिज गार्डन में आज सुबह अचानक आग लग गई. जिससे वहां पर मौजूद कर्मचारियों में खलबली मच गई. गनीमत रही कि वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने समय रहते सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें-ममता भूपेश पहुंची श्रीनाथजी के द्वार, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
वहीं घटना की सूचना पर तीन दमकल मौके पर पहुंची. दमकल टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से हजारों रुपए का सामान जल गया. वहीं हादसे के बाद मैरिज गार्डन में लगे फायर सुरक्षा उपकरणों की जांच को लेकर अग्निशमन विभाग को कहा गया है.
जयपुर के मुरलीवाला मैरिज गार्डेन में लगी आग जानकारी अनुसार आग का कारण आग स्टेज में लगी वायर में हुए शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जहां से अचानक धुंआ उठते देख कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी. जिसके बाद एकाएक आग ने विकराल रूप ले लिया. जिसके चलते मैरिज गार्ड आग से धधक उठा.