जयपुर: राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाना इलाके में बहुमंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मच गया. मकान में करीब 25 से भी ज्यादा लोग फंसे हुए थे. आगत की लपटें उठने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची.
दमकल ने आग को बुझाने का प्रयास किया और सिविल डिफेंस कर्मियों ने बिल्डिंग के अंदर फंसे लोगों को एक-एक करके सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बावजूद भी करीब 6 से अधिक लोग ऊपरी मंजिल में ही फंसे रहे. जिनको काफी देर बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने से चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया. भयंकर आग को देखकर आसपास के इलाके में भी अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बहुमंजिला इमारत में लगी आग घर में ही संचालित था कारखाना
बताया जा रहा है कि 3 मंजिला मकान में सभी किराएदार रहते थे. घर में ही चूड़ी कारखाना भी संचालित किया जा रहा था. जिस वक्त मकान में आग लगी, उस समय घर में कई बच्चे भी मौजूद थे. भयंकर आग को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आस-पड़ोस के मकानों को भी खाली करवाया. ताकि किसी तरह की कोई जनहानि ना हो. सभी लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है. सिविल डिफेंस के करीब 40 कर्मचारियों ने ऑपरेशन को सफल बनाया.
यह भी पढ़ें:कोटा: ऑयल मील में लगी भीषण आग, 5 घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सिविल डिफेंस कर्मियों ने बिल्डिंग को पूरी तरह से छान मारा और सभी को बाहर निकालने के बाद राहत की सांस ली. करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बिल्डिंग में संचालित हो रहे चूड़ी कारखाने में शार्ट सर्किट होने से आग लगने की वजह बताई जा रही है. हालांकि आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गय. आज की घटना से बिल्डिंग में लाखों रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है.