राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के महानिदेशक के दफ्तर और रेस्ट रूम में लगी आग, कई दस्तावेज जलकर राख - Indira Gandhi Panchayati Raj Sansthan

इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के महानिदेशक के दफ्तर और रेस्ट रूम में रविवार को आग लग गई. आग लगने से कई दस्तावेज जलकर राख हो गए. हालांकि, किस तरह के दस्तावेज जले हैं अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

Fire in Jaipur
जयपुर में लगी आग

By

Published : Jul 31, 2022, 12:54 PM IST

जयपुर.राजधानी के जेएलएन मार्ग स्थित इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान की तीसरी मंजिल पर रविवार सुबह आग लग गई. रविवार का अवकाश होने के चलते बिल्डिंग में मौजूद सभी कार्यालय के दरवाजे लॉक पड़े थे. तीसरी मंजिल से धुआं उठता देख सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस, दमकल विभाग और विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

वहीं, विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर लॉक खुलवाए गए और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के चलते कार्यालय में रखे कुछ दस्तावेज जल गए, इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया.

पढ़ें- Massive fire in Havells: 13 घंटे बाद बुझी हेवल्स की आग

एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा ने बताया रविवार सुबह इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित महानिदेशक आईएएस रविशंकर श्रीवास्तव के कमरे और रेस्ट रूम में आग लगी. इसी मंजिल पर मंत्री रमेश मीणा का चेंबर भी मौजूद है. जब रविशंकर श्रीवास्तव के कमरे का लॉक खोला गया तो पूरा कमरा धुंए से भरा हुआ था, वहीं उनके रेस्ट रूम से आग की लपटें उठ रही थी. दमकल विभाग की टीम ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग लगने के चलते कार्यालय में रखे कुछ दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख हो गया. हालांकि किस तरह के दस्तावेज जले हैं अभी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है. आग के चलते फॉल सीलिंग को भी काफी नुकसान हुआ है और जगह-जगह से फॉल सीलिंग नीचे लटक गई है. आग पर काबू पाने के बाद कमरे को सील कर दिया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details