राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में फाइनेंशिएल रिपोर्टिंग अवार्ड फंक्शन का आयोजन

राजधानी में भारतीय सीए संस्था की ओर से गुरुवार को फाइनेंशिएल रिपोर्टिंग अवार्ड समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह देश के 12 विभिन्न कैटेगरी में अलग-अलग कंपनियों को अवार्ड दिए गए. वहीं, इस अवार्ड फंक्शन के लिए 188 कंपनियों ने हिस्सा लिया.

Jaipur news, जयपुर की खबर
फाइनेंशिएल रिपोर्टिंग अवार्ड फंक्शन का आयोजन

By

Published : Jan 23, 2020, 10:46 PM IST

जयपुर.राजधानी में भारतीय सीए संस्था की ओर से गुरुवार को फाइनेंशिएल रिपोर्टिंग अवार्ड समारोह आयोजित किया गया. इस अवार्ड समारोह में देश के 12 विभिन्न कैटेगरी में अलग-अलग कंपनियों को अवार्ड दिए गए. जानकारी के अनुसार देशभर की 188 कंपनियों ने अवार्ड के लिए आवेदन किया था. उनमें से लगभग 12 कंपनियों को गोल्ड और सिल्वर अवार्ड से नवाजा गया.

फाइनेंशिएल रिपोर्टिंग अवार्ड फंक्शन का आयोजन

रिसर्च कमेटी के चेयरमैन सीए बाबू अब्राहम ने बताया कि इन अवॉर्ड्स के लिए पब्लिक सेक्टर बैंक, प्राइवेट सेक्टर बैंक, पब्लिक सेक्टर की बीमा कंपनियां, मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां, गैर-लाभकारी संगठन, इंटीग्रेटेड रिर्पोटिंग, सहकारी समितियां और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने आवेदन किया था. उन्होंने बताया कि यूं तो यह अवार्ड साल 1958 से दिए जा रहे हैं, लेकिन पहली बार इस अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया है.

पढ़ें- रेल सेवा का विस्तारः अब कोटा और हिसार के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन....

कई कैटेगरी में नहीं मिला अवार्ड

रिसर्च कमेटी के वाइस चेयरमैन सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि 12 कैटेगरी में जो अवार्ड दिए जाते हैं, उनके लिए कई मापदंड पूरे करने होते है. उन्होंने बताया कि कई ऐसी कैटेगरी है, जिनमें किसी भी कंपनी का अवार्ड के लिए चयन नहीं हुआ है. वहीं इस कार्यक्रम में देश भर से सैकड़ों सीए और कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details