जयपुर. राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लड़ाई हुई. गुरुवार को एक पक्ष के लोगों ने कार से दूसरे पक्ष के घर में घुस कर हमला कर दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठी-सरिये लिए एक दूसरे पर वार करते हुए नजर आ रहे हैं. हमले में दोनों पक्षों के करीब 6 लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर श्याम नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
श्याम नगर थाना अधिकारी श्रीमोहन मीणा ने बताया कि पुलिस ने कुछ वाहन जब्त किए हैं. साथ ही कुछ लोगों को राउंडअप किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. हरीश यादव और उनके परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पहले भी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो चुका है. गुरुवार को फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए, जिसमें करीब 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों का मेडिकल करवाया गया है. अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत नहीं दी गई है.