जयपुर. गुलाबी नगरी का आसमान रंगों से भरा हुआ है. मकर संक्रांति का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ पतंगबाजी करते हुए मनाया जा रहा है. पर्यटन विभाग की ओर से जल महल की पाल पर भी पतंग फेस्टिवल का आयोजन किया. पतंग फेस्टिवल में जहां जयपुरवासियों ने पतंगबाजी की तो वही देशी विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर पतंगबाजी की. फेस्टिवल में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने भी पतंग उड़ाई.
बता दें, कि राजस्थान की संस्कृति को कायम रखने के लिए विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य का भी आयोजन किया गया. राजस्थान सहित गुजरात और हरियाणा के लोक कलाकारों ने अपनी से कालबेलिया नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य, मयूर नृत्य, भवाई नृत्य पेश किया. इसी बीच 7 फ़ीट ऊंची और चार फीट चौड़ी पतंग लोगों की बीच मे आकर्षण का केंद्र रही. लोगों ने सबसे ऊंची पतंग के साथ सेल्फी भी ली.