जयपुर. देवों के देव महादेव को समर्पित महाशिवरात्रि का पर्व आज श्रद्धा भाव के साथ मनाया जा रहा है. छोटी कांशी के देवालयों में शिव और सिद्ध योग में पर्व मनाया जा रहा है. वहीं चारों ओर बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. जयपुर सहित प्रदेश के सभी शिवालयों और मन्दिरो में भक्तों की सैलाब उमड़ रहा है. हर कोई भगवान शंकर को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए लाइनों में लगे हुए हैं.
भोलेनाथ के भक्त महाशिवरात्रि का व्रत रखकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वहीं पुष्पों से विशेष श्रृंगारित भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना हो रही है, जहां भक्त भांग, धतूरा, बेलपत्र और दूध-दही के साथ भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर जयपुर के कई मंदिरों में अलसुबह से ही भक्तों की लाइने लगी. कोविड गाइडलाइंस के तहत भक्त अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.