राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला सशक्तिकरण की दिशा में गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, घरेलू नल कनेक्शन में महिला मुखिया को मिलेगी वरीयता - ashok gehlot

राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परिवारों को जारी किये जाने वाले घरेलू नल कनेक्शन परिवार की महिला मुखिया के नाम जारी करने को वरीयता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

jal jeevan mission, domestic tap connection
घरेलू नल कनेक्शन में महिला मुखिया को मिलेगी वरीयता

By

Published : Jun 1, 2021, 9:06 PM IST

जयपुर. महिला सशक्तिकरण की दिशा में गहलोत सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परिवारों को जारी किये जाने वाले घरेलू नल कनेक्शन को परिवार की महिला मुखिया के नाम जारी करने को वरीयता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

पढ़ें: जीएसटी परिषद में कांग्रेस को नहीं किया शामिल, सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

जारी किए गए प्रस्ताव में घरेलू नल कनेक्शन में महिला मुखिया के साथ ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में 50 प्रतिशत सदस्य महिलाएं होंगी. शेष सदस्यों में 25 प्रतिशत पंचायत के निर्वाचित सदस्य और 25 प्रतिशत गांव के कमजोर वर्ग (एसटी-एससी) के प्रतिनिधि उनकी आबादी के अनुपात में शामिल होंगे. गहलोत सरकार के इस फैसले से महिलाओं को अपने गांव में जल जीवन मिशन के प्रबंधन में भागीदारी निभाने का मौका मिलेगा और वे सशक्त बनेंगी.

बता दें कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत होती है, वहां महिलाओं और किशोरियों को दैनिक उपभोग का पानी लाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जल जीवन मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन मिलने से ग्रामीण महिलाओं एवं किशोरियों को इन कठिनाइयों से निजात मिलेगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घरेलू नल कनेक्शन परिवार की महिला मुखिया के नाम जारी करने में वरीयता देने का फैसला लेने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को अपने गांव में जल जीवन मिशन का नेतृत्व प्रदान करना और ग्राम स्तर पर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details