जयपुर.राजधानी में इन दिनों पोलो सीजन चल रहा है जहां पोलो से जुड़े अलग-अलग मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत भवानी सिंह कप में गुरुवार को चांदना स्पायरो और इक्यूस्पोर्ट्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले की खास बात यह रही कि इक्यूस्पोर्ट्स टीम में दो खिलाड़ी ऐसे खिलाड़ी थे, जो पिता-पुत्र थे.
हैदराबाद के जाने-माने पोलो खिलाड़ी सैयद शमशेर अली लंबे समय से पोलो खेल रहे हैं और जयपुर में खेले जाने वाले पोलो सीजन में हर बार शिरकत भी करते हैं. लेकिन इस बार उनके पुत्र सैयद हूर अली भी उनकी टीम से पोलो खेलने जयपुर पहुंचे हैं. जब सैयद शमशेर अली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका परिवार लंबे समय से पोलो से जुड़ा हुआ है और अब वे अपने बेटे को भी विरासत में पोलो खेल देना चाहते हैं. वहीं गुरुवार को जो मुकाबला खेला गया, उसमें पिता-पुत्र की जोड़ी एक ही टीम में पोलो खेलती नजर आई.