राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona कहर के बीच अब बेमौसम बरसात से किसान परेशान, कटारिया ने की ये अपील - jaipur news

कोरोना वायरस के कहर के बीच बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने सरकार से किसानों की मदद करने की मांग की है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
बेमौसम बरसात से किसान हुए परेशानबेमौसम बरसात से किसान हुए परेशान

By

Published : Mar 26, 2020, 4:12 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जनजीवन पहले ही अस्त-व्यस्त चल रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में हो रही बरसात ने राजस्थान के किसानों को संकट में डाल दिया है. बेमौसम बरसात के चलते किसानों की पकी-पकाई फसल नष्ट हो रही है.

वहीं जो फसलें कटकर तैयार हैं, वह इस लॉक डाउन के चलते बाजारों में या खरीद केंद्रों पर नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसे में किसान पर दोहरी मार पड़ रही है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वे किसानों की फसलों के मामले में भी ध्यान देकर हताहत किसानों की मदद करें.

बेमौसम बरसात से किसान हुए परेशान

हालांकि कटारिया ने यह भी कहा कि इस संकट की घड़ी में केवल सरकार की ही सब कामों की जिम्मेदारी नहीं है. बल्कि हर आदमी हर व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति अपने-अपने तरीके से एक दूसरे की मदद करें.

पढ़ेंःCOVID-19: कालीचरण सराफ ने जरूरी उपकरणों की खरीद के लिए दिए 10 लाख, लाहोटी ने सरकार को लिखा पत्र

गौरतलब है कि बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में बरसात और कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे किसानों की गेहूं और चने की खड़ी फसल खराब हो गई. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान भी हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details