जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जनजीवन पहले ही अस्त-व्यस्त चल रहा है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में हो रही बरसात ने राजस्थान के किसानों को संकट में डाल दिया है. बेमौसम बरसात के चलते किसानों की पकी-पकाई फसल नष्ट हो रही है.
वहीं जो फसलें कटकर तैयार हैं, वह इस लॉक डाउन के चलते बाजारों में या खरीद केंद्रों पर नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसे में किसान पर दोहरी मार पड़ रही है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि वे किसानों की फसलों के मामले में भी ध्यान देकर हताहत किसानों की मदद करें.