राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फराह ने जयपुर में किया 'मिस्ट्री रूम्स' का उद्घाटन, कहा-मेरा अगला प्रोजेक्ट भी एक मिस्ट्री है - फराह ने जयपुर में मिस्ट्री रूम्स का उद्घाटन

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक, निर्माता एंव कोरियोग्राफर फराह खान ने गुलाबी नगरी जयपुर में शिरकत की. जहां फराह ने सरोजिनी मार्ग में 'मिस्ट्री रूम्स' का उद्घाटन किया. इस मौके पर शहर के फैशन और बिजनेस फील्ड की कई शख़्सियतें भी वहां मौजूद रहीं. फराह ने बताया कि उनके बच्चे मिस्ट्री रूम्स से बहुत प्यार करते हैं. यही कारण है कि वह जयपुर इसका उद्घाटन करने के लिए आई हैं. अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनका अगला प्रोजेक्ट भी एक मिस्ट्री है.

फराह खान ने जयपुर में शिरकत की,  Farah Khan attends Jaipur
फराह ने जयपुर में किया 'मिस्ट्री रूम्स' का उद्घाटन

By

Published : Jan 18, 2020, 9:03 PM IST

जयपुर: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक, निर्माता एंव कोरियोग्राफर फराह खान ने गुलाबी नगरी जयपुर में शिरकत की. जहां फराह ने सरोजिनी मार्ग में 'मिस्ट्री रूम्स' का उद्घाटन किया. इस मौके पर शहर के फैशन और बिजनेस फील्ड की कई शख़्सियतें भी वहां मौजूद रहीं. फराह ने बताया कि उनके बच्चे मिस्ट्री रूम्स से बहुत प्यार करते हैं. यही कारण है कि वह जयपुर इसका उद्घाटन करने के लिए आई हैं. अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि उनका अगला प्रोजेक्ट भी एक मिस्ट्री है.

फराह ने जयपुर में किया 'मिस्ट्री रूम्स' का उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details