जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक कॉलेजों में अब 30 जुलाई तक एडमिशन के लिए आवेदन किए जा (Rajasthan University extended the application date) सकेंगे. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को ही जारी हुआ है. ऐसे में इन छात्रों को भी आवेदन के लिए पर्याप्त समय देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया. वहीं पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए अब 27 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे.
राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों महाराजा महारानी, राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में आवेदन की आखिरी तारीख 23 जुलाई थी. लेकिन अब स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों बी.ए., बी.कॉम , बी.एस.सी पास कोर्स , ऑनर्स , बी.सी.ए., बी.बी.ए. और बी.पी.ए. में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 30 जुलाई को रात 12:00 बजे तक किए जा सकेंगे. केन्द्रीय प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. एस.एल शर्मा के अनुसार राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से संशोधित प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार सभी संघटक महाविद्यालयों में 4 अगस्त को पहली प्रवेश सूची जारी की जाएगी. इसके बाद 5 अगस्त से 8 अगस्त के दौरान प्रवेश सूची में स्थान पाने वाले छात्रों के दस्तावेजों की जांच (Document Verification) और 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच ऑनलाइन फीस जमा करवाई जा सकेगी.