जयपुर. राजधानी में मेयर उपचुनाव के बाद से जयपुर नगर निगम और यहां कार्यरत कर्मचारियों को एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग का इंतजार था. सोमवार को इंतजार खत्म होने के साथ बैठक हुई. हालांकि कर्मचारी वर्ग इस बैठक से संतुष्ट नजर नहीं आए. कर्मचारी से जुड़े हुए करीब सवा सौ प्रस्ताव ईसी की बैठक में रखे जाने थे. इसको लेकर बैठक के दौरान कर्मचारी यूनियन ने हंगामा किया. जिस पर खुद मेयर विष्णु लाटा को समझाइश करने के लिए बैठक छोड़कर आना पड़ा.
बैठक में महज 25 प्रस्तावों पर चर्चा हो सकी. खासकर कर्मचारियों से जुड़े लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया. इसके अलावा शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लेकर अनियमितताओं के चलते बीवीजी कंपनी से 1 फेज का काम लेकर 2017 की रेट पर जो फर्म काम करना चाहती है. उसे काम देने के संबंध में अनुमोदन किया गया. साथ ही सामुदायिक केंद्र में तीये की बैठक नि:शुल्क करने और विवाह पंजीयन की फीस 100 रुपए करते हुए कलर फोटो का सर्टिफिकेट दिए जाने के प्रस्ताव पारित किए गए.