राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं चोर - रामनगरिया थाना इलाका

जयपुर में लॉक डाउन के बीच पुलिस गश्त को ठेंगा दिखाकर चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लॉक डाउन के दौरान भी चोरी की वारदातें थम नहीं रही है. मकान, दुकान और फैक्ट्री से लगातार सामान चोरी हो रहा है. पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त का दावा भी करती है, लेकिन पुलिस गश्त के बीच लगातार चोरी की वारदातें भी हो रही है.

जयपुर की खबर, theft cases in jaipur
जयपुर में पुलिस की गश्त के बाद भी हो रही चोरियां

By

Published : Apr 4, 2020, 6:53 PM IST

जयपुर. जिले के रामनगरिया थाने के तिरुपति नगर में चोरों ने एक मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर लिया. करधनी थाना क्षेत्र की जगदंबा कॉलोनी में इंद्र सिंह राजपूत के घर में भी चोरी की वारदात सामने आई है. पुलिस के मुताबिक घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और एक कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी सहित कई घरेलू सामान चुरा कर ले गए. इसी तरह चोरों ने सोडाला थाना क्षेत्र में सोने चांदी की दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और तिजोरी से नकदी चोरी कर ली. पास में ही किराने की दुकान पर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया.

जयपुर में पुलिस की गश्त के बाद भी हो रही चोरियां

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है. सांगानेर और करधनी क्षेत्र के घर और दुकानों में लॉकडाउन के दौरान चोरी की कई वारदातें हो चुकी है.

राजधानी के करधनी इलाके में एक फैक्ट्री का ताला तोड़कर लाखों रुपए के तार चोरी होने का मामला सामने आया है. मुरलीपुरा के मनीष कुमार सैनी ने लॉकडाउन के बाद से फैक्ट्री पर ताला लगा दिया और मजदूर भी अपने घर चले गए, लेकिन रात के समय चोरों ने करधनी एरिया में स्थित फैक्ट्री के दरवाजे का ताला तोड़ दिया और अंदर से लाखों रुपए की लागत के तारों को एक जीप में भरकर ले गए. सुबह के समय पड़ोस के लोगों ने दरवाजा खुला होने और ताला टूटने की जानकारी दी. इस पर फैक्ट्री मालिक मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पढ़ें-लॉक डाउन: जयपुर में दुकानों और मंडियों में अभी भी जनता की भीड़ उमड़ रही

वहीं, शास्त्री नगर थाना इलाके में भी चोर ई- रिक्शा से पांच बैटरियों को खोलकर ले गए. राणा कॉलोनी के अब्दुल लतीफ ने रिक्शे को घर के सामने खड़ा किया. जिसमें से चोर 3 बैटरी खोल कर ले गए. चोरों ने बैटरी चुराने की दूसरी वारदात को अंजाम भट्टा बस्ती के पास दिया. जहां पर घर के सामने खड़े रिक्शा से रात के समय चोर बैटरी चोरी कर ले गए. पीड़ित ने शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

सरकारी कार्यालयों में भी चोरी की वारदात-

चोरों ने लॉकडाउन के बीच पुलिस के सख्त पहरे के बाद भी सरकारी कार्यालय, घर, दुकान में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. चौमू के जलदाय विभाग कार्यालय का दरवाजा तोड़कर रात के समय चोर अंदर घुसे और कमरे में रखे लोहे के उपकरण, मीटर और परिसर में पड़े अन्य सामान को चुरा कर ले गए. चोर आरएसी के दूरसंचार कार्यालय से भी केबल चोरी कर ले गए. जिसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details