जयपुर. नववर्ष को लेकर जयपुर पुलिस ने अपनी प्राथमिकताएं तय की हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्ननर ने कहा कि 2020 काफी चुनौतीभरा रहा. लेकिन, हर मोर्चे पर पुलिस ने बखूबी काम किया है. जिसके बाद जयपुर की जनता के बीच पुलिस की नई इमेज उभरकर सामने आई है.
उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस की ओर से सामाजिक सरोकार को लेकर भी विभिन्न काम किए गए. कोरोना काल के दौरान जयपुर पुलिस ने आमजनता का जो विश्वास हासिल किया है. उसे नववर्ष में बरकरार रखने के लिए पुलिस काम करेगी. पुलिस कमिश्ननर आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाना पहली प्राथमिकता है. लॉकडाउन के दौरान और वर्तमान में जयपुर पुलिस की ओर से जो काम किया जा रहा है, उसे और बेहतर बनाया जाएगा.
पढ़ें-नए साल में इन चुनौतियों से घिरी है कांग्रेस...'खेवनहार' ही हैं उलझन में
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. जनता कोरोना गाइड लाइन की पूरी शिद्दत के साथ पालना करे. गृह विभाग की ओर से जो गाइड लाइन जारी की गई है. उसकी पालना सरकारी मशीनरी और पुलिस हर व्यक्ति से नहीं करा सकती. इसलिए लोगों को स्वयं ही जागरूक होते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.