जयपुर.राजस्थान कांग्रेस ने पीसीसी मुख्यालय पर मंत्रियों का जनसुनवाई कार्यक्रम 7 अक्टूबर को आनन-फानन में शुरू तो कर दिया लेकिन ये केवल एक दिन तक ही सिमटता नजर आया. ऐसे में जनसुनवाई के लिए जयपुर पहुंचे कई फरियादियों को निराश ही लौटना पड़ा. लेकिन ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद अब नए रोस्टर के साथ जनसुनवाई कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है.
दो दिन की निराशा के बाद गुरुवार को पीसीसी मुख्यालय पर जनता दरबार लगाया गया. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के साथ पीसीसी महासचिव पुखराज पाराशर और संगठन महासचिव महेश शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और नागरिकों की समस्याएं सुनकर समाधान का आश्वासन दिया. पीसीसी में आने वाले कार्यकर्ताओं में अधिकांश पानी बिजली सड़क और कृषि विभाग से जुड़ी हुई समस्याएं लेकर आए.
गुरुवार के दिन कुल 60 लोग अपनी समस्याएं लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे थे. इनमें अधिकांश अर्जियां तबादलों को लेकर थी. ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने तबादलों को लेकर लालचंद कटारिया को ज्ञापन सौपे. हालांकी आज की जनसुनवाई में मंत्री हरीश चौधरी को आना था लेकिन उनकी उपल्बधता के अभाव में आज आनन फानन में मंत्री लाल चंद कटारिया को को बुलाया गया. अब प्रदेश कांग्रेस में शुक्रवार को खाद्य मंत्री रमेश मीणा जनसुनवाई करेंगे.