जयपुर. केंद्रीय संसदीय राज्यमंत्री और हाल ही में उत्तर प्रदेश में चुनाव के बीजेपी सह प्रभारी अर्जुन राम मेघवाल (Union Minister of State Arjun Ram Meghwal) ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत की. इस बातचीत में मेघवाल ने यूपी चुनाव (UP Election) में भाजपा की नीति, राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion in Rajasthan) और रॉबर्ट वाड्रा जमीन विवाद समेत कई ताजा तरीन मसलों पर सवालों का जवाब दिया. अर्जुन राम मेघवाल ने यूपी की सत्ता में वापसी को तय माना और राजस्थान में कांग्रेस (Congress) की विदाई का भी दावा किया.
अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुशासन के लिए काम हुआ है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) योगी आदित्यनाथ के कामों के दम पर ही सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ वापसी करने वाली है. उनसे जब यूपी में सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले पर भारतीय जनता पार्टी की नीति को लेकर सवाल किया गया तो मेघवाल ने बताया कि दलित और पिछड़ों को केंद्र में रखकर भारतीय जनता पार्टी ने योजनाओं को धरातल पर पूरा किया है. ऐसे में बीजेपी को पूरा भरोसा है कि यूपी की जनता अपराध का खात्मा करने वाले मुख्यमंत्री के साथ एक बार फिर अपना विश्वास जताएगी.
राजस्थान की सत्ता में समझौता
केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल से जब यह पूछा गया कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) के हालिया मंत्रिमंडल विस्तार को किस नजरिए से देखते हैं तो इस सवाल के जवाब में मंत्री मेघवाल ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब सत्ताधारी पार्टी के विधायक ही मुखर होकर बनाए गए मंत्रियों की काबिलियत पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि इस कैबिनेट के कामयाब होने की कितने आसार होंगे.
अर्जुन राम मेघवाल खुद के दलित नेता के रूप में राजस्थान के चेहरे होने की बात को खारिज किया और कहा कि उनकी पार्टी सब के साथ सब के विकास में विश्वास करती है. लिहाजा वह 36 कौम के काम के लिए हमेशा खुद को तैयार मानते हैं. जहां तक सवाल दलित उत्थान का है तो वह जिस वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं उनके कल्याण में भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.