राजस्थान

rajasthan

राजस्थान दिवस समारोह : राम निवास बाग में रहेगा वाहनों का प्रवेश बंद, इस तरह से रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

By

Published : Mar 30, 2022, 2:12 PM IST

राजस्थान सरकार की ओर से आज अल्बर्ट हॉल के सामने राजस्थान दिवस समारोह (Rajasthan Diwas celebrations) का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते हुए रामनिवास बाग में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर नया रोड मैप तैयार किया गया है. यहां जानिए कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था...

Rajasthan Diwas celebrations
इस तरह से रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

जयपुर.30 मार्च को राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थान दिवस समारोह (Rajasthan Diwas celebrations) का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत राजधानी में अनेक स्थानों पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. मुख्य कार्यक्रम शाम 7 बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित किया जाएगा, जिसमें 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है. अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते हुए रामनिवास बाग में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर नया रोड मैप तैयार किया गया है. वहीं कार्यक्रम की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

शाम के वक्त आ सकती है परेशानी: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर हैदर अली जैदी का कहना है कि अल्बर्ट हॉल के सामने होने वाले राजस्थान दिवस के बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम के चलते शाम के वक्त जेएलएन मार्ग, टोंक रोड और परकोटे की तरफ जाने वाले रास्तों पर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि यातायात का फ्लो लगातार बना रहे और लोगों को जाम की स्थिति से नहीं जूझना पड़े इसके लिए जयपुर पुलिस ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग यदि वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे तो उससे भी काफी हद तक यातायात जाम की स्थिति से निजात मिल सकेगी. इसके साथ में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ईस्ट जिला पुलिस और यातायात पुलिस को अतिरिक्त अधिकारी व पुलिस फोर्स भी प्रदान की गई है.

पढ़ें- Rajasthan Diwas 2022: PM मोदी, राज्यपाल और सीएम गहलोत सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

इस तरह से रहेगा यातायात का डायवर्जन और पार्किंग: अल्बर्ट हॉल में आयोजित होने वाले राजस्थान दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले वीवीआईपी और वीआईपी लोगों के वाहनों की पार्किंग अल्बर्ट हॉल के दाएं और बाएं तरफ निर्धारित पार्किंग स्थल पर की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान न्यू गेट, एमआई रोड व सांगानेरी गेट से होकर रामनिवास बाग की तरफ आने वाले वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. केवल समारोह में आने वाले पास धारकों को ही रामलीला मैदान, रामनिवास बाग के अंदर जेडीए की अंडर ग्राउंड पार्किंग और रविंद्र रंगमंच की खाली जगह में पार्किंग के लिए वाहनों के प्रवेश की अनुमति होगी. इसके साथ ही रामनिवास बाग चौराहे से मान प्रकाश स्लिप लाइन से टोंक रोड होकर यातायात का संचालन किया जाएगा.

पढ़ें- राजस्थान स्थापना दिवस विशेष: लौह पुरुष सरदार पटेल का विमान हो गया था खराब, प्रदेश के पहले सीएम के शपथ ग्रहण में लिफ्ट लेकर पहुंचे...

इसी प्रकार से त्रिमूर्ति सर्किल, आरोग्य पथ तिराहे से सूचना केंद्र टोंक रोड व अजमेरी गेट होकर यातायात का संचालन किया जाएगा. इसी प्रकार से मोती डूंगरी रोड और म्यूजियम रोड से वाहन सीधे धर्म सिंह सर्किल होते हुए त्रिमूर्ति चौराहे से होकर आ-जा सकेंगे. रामनिवास बाग के पिछले गेट से केवल वीवीआईपी और वीआईपी पास धारी वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसी प्रकार से जेएलएन रोड, टोंक रोड, एमआई रोड और गोविंद मार्ग पर चलने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट का समानांतर मार्गो से निकाला जाएगा. समारोह में आने वाले वाहनों को रामनिवास बाग के पिछले गेट तक आने दिया जाएगा. जिसकी पार्किंग जेएलएन मार्ग के दोनों तरफ सर्विस लेन में करवाई जाएगी. इसी प्रकार से एमडी रोड से रामनिवास बाग के अंदर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details