जयपुर.ईडी की जयपुर टीम ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 (फेमा) के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हवाला के जरिए सोना और चांदी की तस्करी कर राजधानी जयपुर के 3 नामी ज्वेलर्स को पहुंचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.
दरअसल ईडी को यह सूचना मिली थी कि राजधानी जयपुर के तीन नामी ज्वेलर्स फर्म की ओर से बड़ी मात्रा में सोना और चांदी तस्करी कर हवाला के जरिए चेन्नई की फर्म बांका बुलियंस प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता की एक फर्म के मार्फत मंगवाया जा रहा है. जिस पर ईडी ने चेन्नई, कोलकाता और जयपुर में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है.
विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 के तहत कार्रवाई करते हुए ईडी ने राजधानी के मैसर्स महाराजा ज्वेलर्स, भगवती ज्वेलर्स और लड़ीवाला ज्वेलर्स के साथ चेन्नई की फर्म बांका बुलियंस प्राइवेट लिमिटेड और कोलकाता की एक फर्म पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी ने 27 किलो सोना, 15 किलो चांदी, 3 करोड़ 75 लाख रुपए की नगदी समेत कुल 15 करोड़ रुपए का सामान जब्त किया.