राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अमित शाह की सभा से पहले ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला का बयान, कहा- संविधान के खिलाफ है CAA - जयपुर न्यूज

सीएए के विरोध को लेकर ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून संविधान की प्रस्तावना के ही खिलाफ है लेकिन, केंद्र सरकार फिर भी इसे लागू करने पर आमादा है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला का बयान

By

Published : Jan 1, 2020, 5:05 PM IST

जयपुर.नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा से ठीक पहले सरकार के ऊर्जा मंत्री बड़ा सवाल उठाया है. ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून संविधान की प्रस्तावना के ही खिलाफ है लेकिन, केंद्र सरकार फिर भी इसे लागू करने पर आमादा है.

ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला का बयान

कल्ला के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा इस कानून में संशोधन के पहले संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से भी राय ली गई थी, जिसमें कश्यप ने यह संशोधन धर्म या भाषा के आधार पर नहीं किए जाने का भी सुझाव दिया था. बावजूद इसके संशोधन किया गया.

कल्ला के अनुसार कानून देश के हित में नहीं है, इसलिए कांग्रेस के विरोध में हैं. देश में ऐसे कई मुद्दे हैं जिस पर बहस होना चाहिए खास तौर पर मोदी सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन बीते 1 साल में दो करोड़ लोगों की छटनी हो गई, वही आर्थिक मंदी से देश जूझ रहा है, लेकिन केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details