जयपुर.नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा से ठीक पहले सरकार के ऊर्जा मंत्री बड़ा सवाल उठाया है. ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के अनुसार नागरिकता संशोधन कानून संविधान की प्रस्तावना के ही खिलाफ है लेकिन, केंद्र सरकार फिर भी इसे लागू करने पर आमादा है.
अमित शाह की सभा से पहले ऊर्जा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला का बयान, कहा- संविधान के खिलाफ है CAA - जयपुर न्यूज
सीएए के विरोध को लेकर ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून संविधान की प्रस्तावना के ही खिलाफ है लेकिन, केंद्र सरकार फिर भी इसे लागू करने पर आमादा है.
कल्ला के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा इस कानून में संशोधन के पहले संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप से भी राय ली गई थी, जिसमें कश्यप ने यह संशोधन धर्म या भाषा के आधार पर नहीं किए जाने का भी सुझाव दिया था. बावजूद इसके संशोधन किया गया.
कल्ला के अनुसार कानून देश के हित में नहीं है, इसलिए कांग्रेस के विरोध में हैं. देश में ऐसे कई मुद्दे हैं जिस पर बहस होना चाहिए खास तौर पर मोदी सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन बीते 1 साल में दो करोड़ लोगों की छटनी हो गई, वही आर्थिक मंदी से देश जूझ रहा है, लेकिन केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है.