राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चुनाव आयुक्त ने संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों की ली समीक्षा - Panchayati Raj Election

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ पंचायती राज चुनाव के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की.

आयुक्त पीएस मेहरा,  Commissioner PS Mehra
आयुक्त पीएस मेहरा

By

Published : Jan 3, 2020, 7:25 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों के साथ पंचायती राज चुनाव के संदर्भ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की.

आयुक्त पीएस मेहरा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों की समीक्षा ली

सचिवालय में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आयुक्त मेहरा ने आयोग की ओर से प्रदान किए गए निर्देशों के अनुसार कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए आम चुनाव प्रक्रिया समाप्ति तक संभाग के प्रत्येक जिले के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की.

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल पहुंचे मंत्री रघु शर्मा, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

जिसमें आयोग को रिपोर्ट भेजने, नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति और नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, अवैध शराब के परिवहन और वितरण पर निगरानी रखने और संभागीय आयुक्त स्तर पर पंचायत आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा और सतत पर्यवेक्षण सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.

गौरतलब है कि 9171 पंचायतों के 90400 वार्डों के 34525 मतदान केंद्रों पर 17, 22 और 29 जनवरी को तीन चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे. सरपंच और पंच के निर्वाचन के लिए मतदान, मतगणना और अन्य कार्याें के लिए लगभग 65 हजार कार्मिकों को नियोजित किया जाएगा. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित, उप सचिव अशोक जैन सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details