जयपुर. प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बदमाश एक के बाद एक साइबर ठगी की वारदातें कर रहे हैं. राजधानी जयपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की सतर्कता से 23 लाख रुपए बच गए. बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति के बैंक खाते से 23 लाख रुपए की एफडी बनवाकर रुपए निकालने के लिए ओटीपी पूछा, लेकिन खाताधारक ने बड़ी सतर्कता बरतते हुए ओटीपी बताने से इनकार कर दिया, जिससे 23 लाख रूपए बच गए.
पीड़ित व्यक्ति ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया है. जयपुर पुलिस की साइबर सेल कॉल डिटेल और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर ठगी करने वाले बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक करणी विहार इलाके में बुजुर्ग व्यक्ति के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 23 लाख रुपए की एफडी करा ली. उसके बाद ओटीपी मांगा गया. लेकिन, बुजुर्ग व्यक्ति ने ओटीपी देने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से ठगी की वारदात होने से टल गई. मामले की जांच पड़ताल इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, ठग अलग-अलग ऐप के जरिए लोगों के खाते में जमा पैसे की आईडी बनवा देते हैं. उसके बाद पीड़ित को पैसे वापस भेजने का झांसा देकर खाते की जानकारी लेते हैं और फिर एफडी तोड़कर ठगी कर लेते हैं. इस मामले में पीड़ित ने बदमाशों को ओटीपी नहीं दिया, जिसकी वजह से ठगी की वारदात होने से टल गई. अब पुलिस कॉल डिटेल और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
पढ़ें:पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी