राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ठगों ने बैंक खाते से FD बनवाकर मांगा ओटीपी, बुजुर्ग व्यक्ति की सतर्कता से बचे 23 लाख रुपए - rajasthan latest hindi news

प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बदमाश एक के बाद एक साइबर ठगी की वारदातें कर रहे हैं. राजधानी जयपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की सतर्कता से 23 लाख रुपए बच गए. बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति के बैंक खाते से 23 लाख रुपए की एफडी बनवाकर रुपए निकालने के लिए ओटीपी पूछा, लेकिन खाताधारक ने बड़ी सतर्कता बरतते हुए ओटीपी बताने से इनकार कर दिया, जिससे 23 लाख रूपए बच गए.

save 23 lakh rupees from thug, jaipur crime news
ठगों ने बैंक खाते से FD बनवाकर मांगा ओटीपी

By

Published : Apr 6, 2021, 3:22 AM IST

जयपुर. प्रदेश में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बदमाश एक के बाद एक साइबर ठगी की वारदातें कर रहे हैं. राजधानी जयपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की सतर्कता से 23 लाख रुपए बच गए. बदमाशों ने बुजुर्ग व्यक्ति के बैंक खाते से 23 लाख रुपए की एफडी बनवाकर रुपए निकालने के लिए ओटीपी पूछा, लेकिन खाताधारक ने बड़ी सतर्कता बरतते हुए ओटीपी बताने से इनकार कर दिया, जिससे 23 लाख रूपए बच गए.

पीड़ित व्यक्ति ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया है. जयपुर पुलिस की साइबर सेल कॉल डिटेल और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर ठगी करने वाले बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक करणी विहार इलाके में बुजुर्ग व्यक्ति के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 23 लाख रुपए की एफडी करा ली. उसके बाद ओटीपी मांगा गया. लेकिन, बुजुर्ग व्यक्ति ने ओटीपी देने से इनकार कर दिया, जिसकी वजह से ठगी की वारदात होने से टल गई. मामले की जांच पड़ताल इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, ठग अलग-अलग ऐप के जरिए लोगों के खाते में जमा पैसे की आईडी बनवा देते हैं. उसके बाद पीड़ित को पैसे वापस भेजने का झांसा देकर खाते की जानकारी लेते हैं और फिर एफडी तोड़कर ठगी कर लेते हैं. इस मामले में पीड़ित ने बदमाशों को ओटीपी नहीं दिया, जिसकी वजह से ठगी की वारदात होने से टल गई. अब पुलिस कॉल डिटेल और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें:पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी

राजधानी में मोबाइल चोरों का आतंक...

राजधानी जयपुर में मोबाइल चोर और लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन मोबाइल स्नेचिंग की मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी और रामगंज थाना इलाके में 6 मोबाइल चोरी के मामले सामने आये. बदमाशों ने 5 राहगीरों के मोबाइल चोरी कर लिए. ब्रह्मपुरी थाना इलाके के जयसिंहपुरा खोर में एक दुकान के काउंटर से मोबाइल चोरी की वारदात सामने आई है. वहीं, ब्रह्मपुरी इलाके के पॉन्ड्रिक पार्क के पास चोरों ने मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसके साथ ही रामगढ़ मोड़ के पास भी एक राहगीर से मोबाइल चोरी की वारदात हुई. रामगंज इलाके के संजय बाजार में भी मोबाइल चोरी की वारदात सामने आई है. वहीं, रामगंज के तोपखाना हजूरी में भी एक व्यक्ति से मोबाइल चोरी की वारदात हुई है. रामगंज सर्किल के पास राह चलते व्यक्ति का भी मोबाइल चोरी हुआ है. फिलहाल, पुलिस मोबाइल चोरों की तलाश में जुटी हुई है.

तीन तलाक का मामला दर्ज...

राजधानी जयपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जयपुर के जालूपुरा थाने में तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया गया है. एक व्यक्ति द्वारा पत्नी को तीन बार तलाक तलाक बोलकर दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पिछले साल ही उसकी शादी हुई थी. कुछ दिन बाद ही पति ने तीन बार तलाक तलाक बोलकर दूसरी महिला से शादी करके अलग रख ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details