जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की नब्ज टटोलने आए अजय माकन का गुरुवार को पहले चरण का राजस्थान दौरा पूरा हो गया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही उन्होंने अजमेर और जयपुर संभाग के नेताओं से बातचीत की और उनकी नब्ज टटोली. लेकिन कई मौके ऐसे आए जब ऐसे लगा कि राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं में सब कुछ ठीक नहीं है.
जहां पहले ब्यूरोक्रेसी के कामकाज, तबादलों में विधायकों की नहीं चलने समेत कई बातों पर कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही पार्टी के नेताओं को घेरा. वहीं झुंझुनू के फीडबैक में में तो कांग्रेस विधायक राजेंद्र गुढ़ा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर नोकझोंक भी हो गई. दरअसल गुरुवार हुई बैठक में गुढ़ा के ब्लॉक अध्यक्ष टीचर्स के ट्रांसफर को लेकर बोल रहे थे. जिन्हें गोविंद डोटासरा ने टोक दिया. इसपर राजेंद्र गुढ़ा खुद खड़े हो गए और उन्होंने गोविंद डोटासरा को यहां तक कह दिया कि जब हमें यह कहा जाता है कि अभी तबादलों पर बैन है तो फिर आपको शिक्षा मंत्री होते हुए बैन के दौरान सीकर जिले में तबादले कैसे किये.
पढ़ेंःब्यूरोक्रेसी की शिकायत हर राज्य में होती है, चाहे वह भाजपा का हो या कांग्रेस काः अजय माकन