राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फेफड़ों ने दे दिया था जवाब...वेंटिलेटर भी हुआ फेल फिर भी बची जान, डॉक्टर बोले- ऐसा पहला मामला - कृत्रिम फेफड़ों की मदद से बची जान

11 साल का प्रिंस डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित था. हालत इतनी बिगड़ गई थी कि फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया. प्रिंस को वेंटिलेटर से कृत्रिम सांस देने की कोशिश की गई तो वेंटिलेटर भी फेल हो गया. आखिर में चिकित्सकों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसकी जान बचा ली.

जयपुर, doctor saved life

By

Published : Oct 18, 2019, 11:55 PM IST

जयपुर. किसी ने सच ही कहा है कि 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई'.डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे एक 11 वर्षीय बच्चे को बचाने के लिए डॉक्टर्स को जद्दोजहत करनी पड़ी. मामला जयपुर के निजी अस्पताल का है. चिकित्सक राजीव बंसल ने बताया कि 11 साल के प्रिंस को डेंगू होने को बाद जयपुर रेफर किया गया था. बच्चे को एक हफ्ते से बुखार, पेट-दर्द, उल्टी और शरीर में सूजन जैसी समस्या थी. मरीज की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उसके फेंफड़ों में भी निमोनिया हो गया.

कड़ी मशक्कत के बाद, डेंगू मरीज की बची जान

जांच के बाद पता चला कि उसके दोनों फेफड़ों में ऑक्सीजन पास नहीं हो पा रही है, जिससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगी. ऐसे में मरीज को वेंटिलेटर के माध्यम से ऑक्सीजन देने की कोशिश की गई, लेकिन वेंटिलेटर भी फेल हो गया. ऐसे में अन्य चिकित्सकों से बात करने के बाद एक्मो मशीन के माध्यम से मरीज को कृत्रिम सांस दी गई और इसके बाद मरीज धीरे-धीरे ठीक होने लगा.

पढ़ें:कोटा: पॉश कॉलोनी में दिनदहाड़े 17 लाख की चोरी, वारदात CCTV में कैद

चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह का राजस्थान में यह पहला मामला है और देश में दूसरा जहां कृत्रिम फेफड़ों की मदद से मरीज को ऑक्सीजन पर रखा गया और छह दिन के अथक प्रयास के बाद आखिरकार मरीज की जान बचाई जा सकी. चिकित्सकों ने बताया कि एक्मो मशीन फेफड़ों की तरह काम करती है. इसमें मरीज की नसों से खून खींचकर उसे मशीन द्वारा ऑक्सीफाइड किया जाता है और फिर से उसे नसों में डाल दिया जाता है. जिससे शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बनी रहती है. इसी तरकीब से बच्चे को बचाना संभव हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details