जयपुर.हिन्दू धर्म में धार्मिक मान्यताओं के साथ तुलसी को अत्यंत शुभ माना जाता है, लेकिन यही तुलसी भगवान श्रीगणेश को अप्रिय है. इतनी अप्रिय है कि गणपति बप्पा के पूजन में इसका प्रयोग वर्जित है. साथ ही गणेश चतुर्थी पर चांद के दर्शन भी नहीं करने चाहिए.
ज्योतिषविद पंडित डॉ. राजेश शर्मा के अनुसार गणेश चतुर्थी पर विशेषरूप से ध्यान रखना चाहिए की वो तुलसी का प्रयोग किसी भी पूजन-पाठ में ना करें. यहां तक की पंचामृत से गणेशजी को स्नान कराएं तो तुलसी भूल से भी नहीं डाले और ना ही गजानंद जी को अर्पित करें. इसके अलावा चतुर्दशी को हमारे यहां चांद के दर्शन को निषेध माना गया है. वहीं, गणेश चतुर्थी पर विशेष रुप से चंद्रमा के दर्शन नहीं करने चाहिए और ना ही अर्घ्य देना है.