राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर संभागीय आयुक्त ने आयोजित की बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - etv bharat news

संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर एक बैठक आयोजित की. यह बैठक पर्यावरण प्रबंधन समिति की अगुवाई में आयोजित की गई. बैठक के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट के आसपास की दुकानों पर नियंत्रण और नियमित सफाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.

संभागीय आयुक्त ने आयोजित की बैठक, Divisional Commissioner held a meeting
संभागीय आयुक्त ने आयोजित की बैठक

By

Published : Sep 30, 2020, 4:39 PM IST

जयपुर. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने-जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही विमानों के संचालन में परेशानी ना हो और जरूरी दिशा-निर्देशों की पूरी पालना के साथ काम हो सके. इसी उद्देश्य को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा द्वारा एक बैठक की गई.

संभागीय आयुक्त ने आयोजित की बैठक

यह बैठक पर्यावरण प्रबंधन समिति की अगुवाई में आयोजित की गई. बैठक के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट के आसपास की दुकानों पर नियंत्रण और नियमित सफाई जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. इस दौरान संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

जयपुर एयरपोर्ट की बैठक में उपखंड अधिकारी जयपुर उत्तर मनीष कुमार फौजदार, वन विभाग के अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी, पुलिस जेडीए सहित सीआईएसएफ के कमांडेंट वाईपी सिंह मौजूद रहे.

पढ़ेंः40 वर्षीय हथिनी रानी ने तोड़ा दम, हाथी गांव में शोक की लहर

बैठक में इन बातों पर दिया गया विशेष ध्यान

  • कचरा एकत्रिकरण में बाधा को दूर करने आवारा श्वान और पशुओं को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई जाए
  • कार्गो की कर्मचारी और नगर निगम के अधिकारी आसपास की जगह पर मीट की अवैध दुकानों को बंद कराएं
  • सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही एयरपोर्ट की रैंकिंग को फिर से सिरमौर लाने की कवायद की जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details