राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चौमू विधायक ने उठाए सरकार की मंशा पर सवाल, कहा- पंचायत चुनाव कराएगी या नहीं - Chomu MLA Ramlal Sharma

जयपुर में शानिवार को जिला परिषद सदस्य, प्रधानों और पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी निकाली गई. इस दौरान चौमू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी अभी तक सरकार ने जिला प्रमुख और प्रधानों के चुनाव की तिथि घोषित नहीं की है, इसलिए पता नहीं सरकार चुनाव कराएगी या नहीं या फिर लोकतंत्र की हत्या करेगी.

जयपुर जिला परिषद चुनाव, Jaipur news
पंचायत समिति सदस्यों की निकाली गई लॉटरी

By

Published : Dec 28, 2019, 10:30 PM IST

जयपुर. राजधानी के जिला कलेक्ट्रेट में जिला परिषद सदस्य, प्रधानों और पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी शानिवार को निकाली गई. जिसमें शामिल होने आए विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही है, क्योंकि अभी तक सरकार ने जिला प्रमुख और प्रधानों के चुनाव की तिथि घोषित नहीं की है.

पंचायत समिति सदस्यों की निकाली गई लॉटरी

उन्होंने कहा सरकार पर शंका है, क्योंकि सरकार लॉटरी तो निकाल रही है, लेकिन चुनाव की तिथि अभी तक घोषित नहीं की है. वहीं सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव के आधार पर ही क्या सरकार जिला प्रमुख और प्रधानों के चुनाव कराएगी. यह वार्डों या सरपंचों की जो लॉटरी निकली है, उसके आधार पर चुनाव कराएगी. सरकार को इस बात को लेकर भी स्पष्टीकरण देना चाहिए.

पढ़ेंः जयपुर में दो नगर निगम को लेकर मांगी गई आपत्तियों में से 115 खारिज

शर्मा ने कहा कि 1994 में कानून में संशोधन होने के बाद जितने भी चुनाव हुए हैं, उसमें जिला प्रमुखों और जिला परिषद सदस्यों और प्रधानों के चुनाव की तिथि की घोषणा की जाती है और उसके बाद वार्ड पंच और सरपंचों के चुनाव कराए जाते हैं ,लेकिन इस बार जिला प्रमुखों और प्रधानों के चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है.इससे सरकार के चुनाव पूरा कराने की मंशा को लेकर शंका है कि सरकार चुनाव कराएगी या नहीं या फिर लोकतंत्र की हत्या करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details