जयपुर. राजधानी के जिला कलेक्ट्रेट में जिला परिषद सदस्य, प्रधानों और पंचायत समिति सदस्यों की लॉटरी शानिवार को निकाली गई. जिसमें शामिल होने आए विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही है, क्योंकि अभी तक सरकार ने जिला प्रमुख और प्रधानों के चुनाव की तिथि घोषित नहीं की है.
उन्होंने कहा सरकार पर शंका है, क्योंकि सरकार लॉटरी तो निकाल रही है, लेकिन चुनाव की तिथि अभी तक घोषित नहीं की है. वहीं सरपंच और वार्ड पंचों के चुनाव के आधार पर ही क्या सरकार जिला प्रमुख और प्रधानों के चुनाव कराएगी. यह वार्डों या सरपंचों की जो लॉटरी निकली है, उसके आधार पर चुनाव कराएगी. सरकार को इस बात को लेकर भी स्पष्टीकरण देना चाहिए.