राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिला कलेक्टर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, फ्रंटलाइन वर्कर्स से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की - जयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन

जयपुर में शुक्रवार को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. इस दौरान उन्होंने जनता से कहा कि कोरोना वैक्सीन से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है. उन्होंने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी आगे आकर दूसरी डोज लगवाने की अपील की.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, District Collector has installed Corona vaccine
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

By

Published : Mar 5, 2021, 1:10 PM IST

जयपुर.जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं है. उन्होंने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी आगे आकर दूसरी डोज लगवाने की अपील की.

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

अंतर सिंह नेहरा सुबह 10 बजे सेटेलाइट हॉस्पिटल पहुंचे और रजिस्ट्रेशन कर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. उनके साथ जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार और अन्य अधिकारियों ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई.

नेहरा को 4 फरवरी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई थी. नेहरा ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. पहली डोज लगवाने के बाद 30 मिनट तक कोई परेशानी नही हुई. वैक्सीन के बाद ऑफिस जाकर 9 बजे तक अपना काम भी किया. कोरोना वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ है और आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई है.

पढ़ें-विधानसभा सत्र : आज से शुरू होगी बजट की दूसरी अवस्था, पेयजल अनुदान मांगों पर होगी चर्चा और मतदान

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स से अपील की कि जिनको पहली डोज लगाई जा चुकी है वह आगे आकर समय पर दूसरी डोज भी लगाएं ताकि वे कोरोना वैक्सीन का पूरा लाभ ले सकें. उन्होंने सभी सीनियर सिटीजन को भी अपने पास के सेंटर पर जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि समय पर वैक्सीन लगाई जाएगी तो कोरोना महामारी से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details