राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: खाद्य विभाग का कीर्तिमान, आवंटित खाद्यान्न का वितरण और अगले माह का उठाव बिना समयावधि बढाये उसी महीने किया पूरा

खाद्य विभाग की ओर से आवंटित खाद्यान्न का वितरण के साथ ही अगले माह का उठाव बिना समयावधि बढाये उसी महीने पूरा किया गया. जो खाद्य विभाग का कीर्तिमान है. बता दें कि खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि विभाग की ओर से माह मार्च, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आवंटित गेहूं को 04 करोड़ लाभार्थियों में वितरण किया गया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
खाद्य विभाग का कीर्तिमान

By

Published : Apr 3, 2021, 1:59 PM IST

जयपुर.खाद्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सप्लाई चैन मैनेजमेन्ट सिस्टम लागू होने के बाद पहली बार संबंधित माह के लिए आवंटित खाद्यान्न का वितरण के साथ ही अगले माह का उठाव बिना समयावधि बढ़ाए उसी महीने किया गया.

खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि विभाग की ओर से माह मार्च, 2021 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आवंटित गेहूं को 04 करोड़ लाभार्थियों में वितरण किया गया. इसी प्रकार 31 मार्च तक समयबद्ध शत प्रतिशत खाद्यानों का उठाव कर उनका वितरित किया गया.

यह भी पढ़ें:सवाईमाधोपुर : चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा बुजुर्ग, देवदूत बनकर आए RPF जवान ने यूं बचाई जान, देखें VIDEO

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अप्रैल माह से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आवंटित गेहूं का उठाव भी निर्धारित समयावधि में करके इसी माह में लाभार्थियों को वितरित किया जाएगा. बता दें कि अक्सर देखा जाता था कि खाद्य विभाग की ओर से खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को समय पर गेहूं का आवंटित नहीं किया जाता था और एफसीआई से गेहूं उठाव में भी देरी हो जाती थी जिससे लाभार्थियों तक समय पर गेहूं नहीं पहुंच पाता था, लेकिन नया सप्लाई चैन मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के बाद खाद्य विभाग ने वितरण और गेहूं का उठाव समय पर पूरा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details