जयपुर.कोरोना काल के दौरान भी प्रदेश में किसानों को सरकारी स्तर पर वितरित होने वाले फसली ऋण की गति बरकरार है. अब तक प्रदेश में 16 लाख 36 हजार 396 किसानों को 5286 करोड़ रुपए का सहकारी खरीफ फसली ऋण का वितरण किया जा चुका है. जबकि 31 अगस्त तक 10 हजार करोड़ रुपए किसानों को वितरित किए जाने का लक्ष्य है. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी.
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना इन जिलों में वितरित किया गया इतना फसली ऋण
- जयपुर जिले में 1 लाख 51 हजार 432 किसानों को 475 करोड़ रुपए
- बाड़मेर जिले में 1 लाख 28 हजार 548 किसानों को 415 करोड़ रुपए
- भीलवाड़ा जिले में 88 हजार 294 किसानों को 275 करोड़ रुपए
- जोधपुर जिले में 69 हजार 632 किसानों को 8 करोड़ रुपए
- श्रीगंगानगर जिले में 13,999 किसानों को 255 करोड़ रुपए
- चित्तौड़गढ़ में 78 हजार 40 किसानों को 251 करोड़ रुपए
प्रदेश में 16 अप्रैल से शुरू हुए खरीफ सीजन के फसली ऋण के तहत 8 जून तक इन जिलों में कुल 5286 करोड़ फसली ऋण वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अन्य जिलों में भी किसानों को फसली ऋण का वितरण किया जा रहा है.
ऋण वितरण में ये जिले अव्वल तो ये रहे फिसड्डी
खरीफ का फसली ऋण वितरण करने में जयपुर, टोंक और बाड़मेर जिले निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 75% से अधिक फसली ऋण का वितरण कर चुके हैं. मतलब यह जिले राजस्थान में ऋण वितरण करने में अव्वल आए. इसी तरह सवाई माधोपुर, बीकानेर और बूंदी जिलों में 60% से अधिक और भीलवाड़ा, अजमेर, झुंझुनू और जोधपुर जिलों में 57% से अधिक फसली ऋण का वितरण हुआ है. हालांकि भरतपुर, जैसलमेर, जालोर और बारां जिलों में ऋण वितरण की धीमी गति पर संबंधित प्रबंध निदेशकों को विभाग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.