जयपुर. राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को अनुदान मांगों पर चर्चा का दौर जारी रहेगा. सदन में को पुलिस और कारागार की मांगों पर चर्चा के बाद उन्हें पारित किया जाएगा. वहीं, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के मामले में भी हंगामे के आसार हैं.
विधानसभा में पुलिस और कारागार की मांगों पर चर्चा आज, उससे पहले विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. जिसमें 17 प्रश्न तारांकित और 29 प्रश्न अतारांकित है. इनमें कृषि, खान, सहकारिता, परिवहन, अल्पसंख्यक मामला, महिला एवं बाल विकास, युवा मामले और खेल के साथ ही श्रम विभाग सहित कई विभागों के सवाल लगाए गए हैं.
पढ़ें-अलवरः अन्नदाता के अरमानों पर कुदरत का सफेदी तूफान...ओलावृष्टि और बारिश से फसलें चौपट
सदन में प्रदेश के पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के संबंध में आधे घंटे की विशेष चर्चा भी होगी. सदन में विधायक भरत सिंह और जाहिदा खान ने भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है. भरत सिंह कालीसिंध नदी में खनन से जुड़ा मामला उठाएंगे और जाहिदा खान कामां के ग्राम मुरार में कथित रूप से वन भूमि के बेचान से उत्पन्न स्थिति की तरफ वन मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगी.
सदन में शुक्रवार को राजस्थान न्यायालय फीस और वाद मूल्यांकन संशोधन विधेयक 2020 भी रखा जाएगा. वहीं, प्राक्कलन समिति (क) और ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित प्रतिवेदन भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे. इसके अलावा सदन के पटल पर CAG के 31 मार्च 2018 को समाप्त हुए वर्ष का प्रतिवेदन भी रखा जाएगा.