जयपुर. संविधान और उसके मौलिक कर्तव्यों पर चर्चा के लिए बुलाए गए राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन कांग्रेस विधायक अपने संबोधन में आरएसएस, केंद्र की मोदी सरकार और महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते रहे. तो वहीं भाजपा विधायक अपने संबोधन में संविधान का हवाला देकर केंद्र के मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ करते नहीं थके.
वहीं, इस बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और आमेर से विधायक सतीश पूनिया को भी बोलने का मौका मिला तो उन्होंने आरएसएस को लेकर सदन में हुई बयानबाजी का विरोध किया. उन्होंने ईडब्ल्यूएस आरक्षण जैसी पहल के लिए पूरे सदन की ओर से प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने की बात भी कही.