जयपुर. राजस्थान में भले ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक्सरसाइज पिछले 5 महीने से चल रही है. लेकिन अब तक राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंतिम फैसला नहीं हो सका है. हालांकि अब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुरुवार और राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट की आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लग रहा है कि अब कभी भी राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह कह चुके हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला उन्होंने आलाकमान पर छोड़ दिया है. जब आलाकमान निर्देश देगा वे मंत्रिमंडल विस्तार कर देंगे. लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार करना मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए इतना आसान भी नहीं होगा. मंत्रिमंडल विस्तार के लिए ज्यादा से ज्यादा 12 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. अभी राजस्थान में मुख्यमंत्री समेत कुल 21 मंत्री हैं. विस्तार में सीधे तौर पर 9 नए मंत्री बन सकते हैं, जबकि कांग्रेस के एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत के तहत गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा. पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी और राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा को मंत्री पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त किया जाएगा.
ऐसे में इन 12 नए चेहरों में कांग्रेस पार्टी को क्षेत्रीय और जातीय समीकरण साधना अपने आप में एक चुनौती होगा. इसके साथ ही अगर विधानसभा उपाध्यक्ष के पद को और जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 13 तक पहुंचती है. हर क्षेत्र को प्रतिनिधित्व देना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि सचिन पायलट लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि सरकार में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बनाना जरूरी है.
अभी इन जिलों से ही मंत्री
फिलहाल गहलोत कैबिनेट में अजमेर से रघु शर्मा, अलवर से टीकाराम जूली, बारां से प्रमोद जैन भाया, बाड़मेर से हरीश चौधरी, भरतपुरसे सुभाष गर्ग और भजन लाल जाटव, बीकानेर से बीडी कल्ला और भंवर सिंह भाटी, बूंदी से अशोक चांदना, चित्तौड़गढ़ से उदयलाल आंजना, दौसा से परसादी लाल और ममता भूपेश, जयपुर से प्रताप सिंह खाचरियावास, लालचंद कटारिया और महेश जोशी(मुख्य सचेतक-कैबिनेट मंत्री का दर्जा), जैसलमेर से सालेह मोहम्मद, जालौर से सुखराम विश्नोई, जोधपुर से खुद सीएम अशोक गहलोत, कोटा से शांति धारीवाल, राजसमंद से विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, सीकर से गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हैं.
संभागवार किस जिले में कितने मंत्री
बीकानेर संभाग- बीकानेर संभाग में चार जिले आते हैं. बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर. लेकिन बीडी कल्ला और भंवर सिंह भाटी के रूप में दो मंत्री केवल बीकानेर जिले से ही है. चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले के विधायकों के हाथ खाली हैं. जबकि इन तीनों जिलों में एक निर्दलीय और 8 कांग्रेस विधायक हैं. हालांकि मास्टर भंवर लाल मेघवाल चूरू के सुजानगढ़ से आते थे लेकिन उनके निधन के बाद चूरू का प्रतिनिधित्व समाप्त हो गया.
भरतपुर संभाग- भरतपुर संभाग में भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर जिले आते हैं. इनमें भरतपुर से सुभाष गर्ग और भजनलाल जाटव मंत्री हैं. लेकिन धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर से कोई मंत्री नहीं है. जबकि इन तीन जिलों में कांग्रेस के 10 और एक निर्दलीय विधायक हैं.
जयपुर संभाग- जयपुर सम्भाग में जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, झुंझुनू जिले हैं. सरकार में सबसे ज्यादा मंत्री यहीं से हैं. जयपुर से लालचंद कटारिया, प्रताप सिंह खाचरियावास कैबिनेट मंत्री, दौसा से परसादी लाल मीणा, ममता भूपेश, सीकर से गोविंद सिंह डोटासरा, अलवर से टीकाराम जूली मंत्री हैं.
अजमेर संभाग- अजमेर संभाग में अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, नागौर आते हैं. इनमें सिर्फ अजमेर से रघु शर्मा मंत्री हैं. भीलवाड़ा, टोंक, नागौर में कांग्रेस के 11 विधायक हैं लेकिन मंत्री केवल एक.