जयपुर. कोरोना संकट के चलते 31 मई तक बिजली और पानी के बिलों का भुगतान स्थगित कर दिया गया. लेकिन इस दौरान बिजली का बिल भरने में सक्षम उपभोक्ताओं के लिए डिस्कॉम एक नया ऑफर लेकर आया है. जिसमें उपभोक्ता ही अपने बिजली के मीटर की रीडिंग लेगा और समय से पहले उसके भुगतान पर 1 से 5 प्रतिशत तक की छूट भी उपभोक्ता को मिलेगी.
ये छूट केवल घरेलू और कृषि कनेक्शनों पर मिलेगी. दरअसल विद्युत विनियामक आयोग के निर्देश पर जयपुर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम ने यह सुविधा शुरू की है. जयपुर शहर डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत के अनुसार उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि यदि वह अपने मोबाइल से बिजली मीटर की फोटो खींचकर और उसमें जारी मीटर रीडिंग लिखकर संबंधित अभियंता कार्यालय तक मोबाइल या बिजली मित्र एप से भेजते है तो डिस्कॉम ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली के बिल जनरेट करके उन्हें वापस मोबाइल या बिजली मित्र एप के जरिए उपलब्ध कराएगा.