राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: विंटर पोलो सीजन के तहत अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन, सीएम ने की शिरकत - विंटर पोलो सीजन

राजधानी में विंटर पोलो सीजन के तहत पोलो से जुड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को जयपुर के रामबाग पोलो ग्राउंड पर मथुरा दास माथुर मेमोरियल कप का एक प्रदर्शनी मैच खेला गया, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की.

jaipur news, जयपुर की खबर
विंटर पोलो सीजन के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन

By

Published : Jan 11, 2020, 6:51 PM IST

जयपुर.जिले के रामबाग पोलो ग्राउंड पर टीम उमंग और टीम विजी के बीच शनिवार को एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के दौरान उमंग टीम की अगुवाई कर रहे पद्मनाभ सिंह ने इस प्रदर्शनी में खिताब अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रामबाग पोलो ग्राउंड पर पहुंचे, जहां उन्होंने मैच का लुत्फ उठाया.

विंटर पोलो सीजन के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन

पढ़ें- जयपुरः 4 गांवों को वापस बस्सी पंचायत समिति में जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, मतदान बहिष्कार की चेतावनी

इस मौके पर काफी बड़ी संख्या में लोग इस प्रदर्शनी मैच को देखने पहुंचे थे. मैच के बाद सीएम अशोक गहलोत ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी भी प्रदान की. दरअसल, राजधानी में जयपुर विंटर पोलो की शुरुआत 2 जनवरी से हुई है. जहां राजधानी के पोलो ग्राउंड समेत अन्य जगहों पर पोलो के मैच आयोजित किए जा रहे हैं. बता दें कि इन प्रतियोगिताओं में देश के ही बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं. इसी के तहत पोलो ग्राउंड पर आज शनिवार को एक प्रदर्शनी मैच आयोजित किया गया था, जहां सीएम अशोक गहलोत के अलावा का अन्य लोग भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details