जयपुर.कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अब दिया कुमारी फाउंडेशन पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आया है. इसकी शुरुआत आज प्रदेश के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल आरयूएचएस के बाहर भोजन, मास्क और सैनिटाइजर वितरण से की गई. भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी भी इस दौरान मौजूद रही.
जयपुर राज्य परिवार सदस्य दिया कुमारी ने यहां अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना पीड़ित के परिवार से जुड़े सदस्यों को भोजन और अन्य सामग्री वितरित की. वहीं मेड़ता और जालौर में भी फाउंडेशन की ओर से पीड़ित परिवारों को यह सामग्री वितरित की जा रही है. दीया कुमारी ने बताया कि फाउंडेशन के जरिए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कोरोना पीड़ित परिवारों की मदद की जाएगी. कुमारी ने बताया कि फाउंडेशन अन्य संस्थाओं के साथ भी इस सेवा कार्य में जुटा है. साथ ही आम लोगों से भी इस बात की अपील की गई है कि वह इस महामारी के दौरान पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करें.