राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शिक्षा मंत्री के बयान पर देवनानी का पलटवार, कहा- गांधी परिवार के अलावा कांग्रेस नहीं मानती किसी को देशभक्त

पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने डोटासरा के बयान पर ट्विट करके कहा है कि कांग्रेस गांधी परिवार के अलावा किसी को भी देशभक्त नहीं मानती. उन्होंने कहा कि स्कूलों में हेडगेवार सावरकर और दीनदयाल उपाध्याय से जुड़े चित्र हटवाना कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
वासुदेव देवनानी का बयान...

By

Published : Feb 7, 2020, 11:53 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 8:30 AM IST

जयपुर.सरकारी स्कूलों में हेडगेवार सावरकर और दीनदयाल उपाध्याय से जुड़े चित्र हटवाने से जुड़े शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने डोटासरा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस गांधी परिवार के अलावा किसी को भी देशभक्त नहीं मानती.

वासुदेव देवनानी का बयान...

देवनानी ने ट्विटर के जरिए डोटासरा के बयान पर पलटवार किया है. देवनानी ने प्रदेश सरकार पर शिक्षक के कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार को देश भक्तों के अपमान करने की आदत सी हो गई है. यही कारण है कि शिक्षा मंत्री सरकारी स्कूलों के कक्षा-कक्षों के नामकरण पर राजनीति करने पर उतारू हैं.

पढ़ेंः कॉमेड, यूनीगेज एग्जाम : कर्नाटक के इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 10 मई को होगी परीक्षा

उन्होंने कहा कि मंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि विद्यालयों में कक्षाृ-कक्षा में लिखे महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम और चित्र हटाकर गांधीजी, नेहरू के नाम और फोटो लगाई जाए.

पढ़ेंः गुलाबी नगरी में छोटी चौपड़ को गोल किए जाने का विरोध, दोबारा चौकोर करने की उठी मांग

देवनानी के अनुसार देश के महापुरुष क्रांतिकारी स्वतंत्र सेनानी किसी पार्टी विशेष के नहीं होते. इन पर तो सभी देशवासियों को गर्व है और यह सभी के लिए सम्मानीय हैं. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर, हेडगेवार,तात्या टोपे, झांसी की रानी सहित कई महापुरुषों और स्वतंत्र सेनानियों के नाम प्रदेश के विद्यालयों में कक्षा और कक्षाओं पर अंकित है. अब यदि प्रदेश सरकार इन्हें हटाने के जो निर्देश दे रही है, वह कांग्रेस की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. देवनानी ने सरकार के इस कदम को बेहद निंदनीय करार दिया.

स्कूलों से चित्र हटाने को लेकर शेखावत ने भी कसा डोटासरा पर तंज...

वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने स्कूलों से सावरकर, डॉ. हेडगेवार, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों को हटाने को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज कसा है. शुक्रवार देर रात ट्वीट के जरिए शेखावत ने कहा कि गोविंद डोटासरा जी, चित्रों पर प्रहार से, विचारधारा के द्वंद नहीं जीते जाते. आपके इन विभूतियों के चित्रों पर राजनीति करने से इनके विचार और प्रबल होंगे. एकात्म मानववाद का दर्शन यदि आप समझते तो आपका औचित्य समग्र शिक्षा होता.

गौरतलब है कि सांगानेर के सरकारी स्कूल में वीर सावरकर की फोटो लगी होने के बाद डोटासरा ने सभी स्कूलों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो लगाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा था कि बच्चों की कक्षाओं से सावरकर और हेडगेवार का कोई संबंध नहीं है. मंत्री ने कहा था कि अधिकारियों को निर्देश देकर चेक करवाया जाएगा कि स्कूलों में ऐसा कृत्य नहीं किया जाए, जो इतिहास के विपरित हो. ऐसा करने वालो के खिलाफ कार्रवाई होगी. केंद्रीय मंत्री शेखावत और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने शिक्षा मंत्री डोटासरा का वीडियो भी अपने ट्वीट के साथ पोस्ट किया है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 8:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details